header ads

अपने गूगल एकाउंट को कैसे रखें सेफ.................

दिन पर दिन ऑनलाइन हैकिंग और अपराध बढ़ते जा रहें हैं ऐसे में हमें अपनी मेल आईडी और जरूरी ऑनलाइन एकाउंट में कुछ खास सुरक्षा के इंतजाम करके रखना चाहिए ताकी कोई बाहरी व्‍यक्ति अपना पर्सनल एकाउंट ओपेन न कर पाए। दोस्‍तों क्‍या आप जानते हैं जीमेल में एकाउंट की सुरक्षा के लिए एक तरह का खास सुरक्षा कवच दिया गया है जिससे आपका एकाउंट पूरी तरह से सेफ रहता है।


जीमेल में टू स्‍टेप वैरिफिकेशन सेफ्टी एक्‍टीवेट करने के लिए
  • सबसे पहले अपने जीमेल एकाउंट में लॉगइन करें
  • इसके बाद  प्रोफाइल में जाकर राइट साइड में दिए गए प्रोफाइल ऑप्‍शन में सेटिंग पर क्लिक करें
  • सेटिंग ऑप्‍शन चूज करने के बाद सिक्‍योरिटी ऑप्‍शन चुनें और 2 स्‍टेप वैरिफिकेशन पर क्लिक करें
  • वैरिफिकेशन ऑप्‍शन पर क्ल्कि करने पर आपके सामने ऐड ए फोन नंबर, मोबाइल एप्‍लीकेशन जैसे कई ऑप्‍शन दिखेंगे।
  • जिनमें आप अपना फोन नंबर फिलकरके सेव कर दें
  • ध्‍यान रहें आप जो फोन नंबर सेव करेंगे उसी फोन नंबर पर आपको कोड भी मिलेगा। जिसकी मदद से आप अपनी मेल ओपेन कर पाएंगे।
  • अगर आप पहली कोई नये ब्राउजर में अपनी जीमेल ओपेन कर रहें है तो आपको सिक्‍योरिटी कोड डालना पड़ेगा। इसके बाद आप दुबारा सेम ब्राउजर में कभी भी अपना जीमेल एकाउंट ओपेन कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments